लेखनी प्रतियोगिता -19-Sep-2022
लिख दे...
अब दरमियां फासलें है तेरे मेरे,
कहने को वो एक मुलाकात लिख दे ।
काश तू किस्सों में तो होगी मेरी,
ऐसी कोई कहानी की लिखावट लिख दे ।
मिलने पर भी खामोश ना रह जाए लब,
सुकूं से भरे वो लफ्ज़ लिख दे ।
मैं नदियों सा बहता हुआ पानी बनु,
तु हवाओं में ऐसी वो रवानी लिख दे ।
सिलसिला ये मुलाकातों का हमेशा रहे,
ऐसी कोई प्यारी सी साज़िश लिख दे ।
जेहन से कभी भूले ना गुजरे लम्हे,
हर मोड़ पर वो ख्वाहिश लिख दे ।
ख्वाबों में भी छूटे ना तेरा हाथ,
तेरे साथ ही वो हर सहर लिख दे ।
गुजर जाएं जिंदगी जो तेरे साथ,
साथ तेरे वो ऐसी उम्र लिख दे ।
Dr.Ravindrapal Singh Muzalda
(KaviRp)
Ig @kavirp08
Abhinav ji
20-Sep-2022 08:58 AM
Very nice👍
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
20-Sep-2022 06:38 AM
Wahhhh wahhhh उम्दा भाव,, और अभिव्यक्ति,,,, फासले हैं होगा,,,,, बनूँ,,, तू,,, आदि सही कर दें जी
Reply
Dr.Strange_Writes
20-Sep-2022 11:43 AM
Ok sir and thank you so much
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
19-Sep-2022 07:03 PM
Achha likha hai 💐
Reply